भाजपा के प्रवक्ता और बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) रविवार को नालंदा जिला के जुआफ़र बाजार पहुँचे। वहां उन्होंने टेक्सटाइल मिल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान उद्योग मंत्री के साथ सांसद कौशलेंद्र कुमार भी वहां मौजूद थे। जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उद्योग मंत्री ने व्यापार के क्षत्रों के बारे में जानकारी दी।
बिहार में भय का माहौल खत्म
बता दें कि टेक्सटाइल मिल के शिलान्यास के बाद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि राज्य में उद्योग का जो जाल बिछाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि एक दौर वह था जब लोग यहां आने से भी डरते थे लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन के कारण यहां भय का माहौल खत्म हो चूका है और शांति कायम हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
स्किल्ड लोगों से भरा पड़ा बिहार
शाहनवाज हुसैन ने कहा बिहार में मैन पावर की कोई कमी नहीं है। यहां स्किल्ड लोग भरे पड़े है। टेक्सटाइल के क्षेत्र में लोगों को कई मौके मिलते हैं। साथ ही उन्होंने शराबबंदी पर बात करते हुए कहा की इस कानून के लागू होने के बाद स्थिति बदल गयी है। साथ ही लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने की सलाह भी दी। बता दें कि रूस यूक्रेन युद्ध के बारे में बात करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध की धरती से हम केवल यहीं सन्देश देना चाहते हैं कि सब शांति बनाए रखें, विनाश किसी के लिए ठीक नहीं।