बिहार की राजधानी पटना में दलित महिला के साथ एक अमानवीय हरकत की गई है। उधार और ब्याज का पैसा नहीं चुकाने पर महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया और आरोपी के बेटे ने महिला को अपना पेशाब भी पिलाया। बताया जा रहा है कि मारपीट में उस महिला का सर फट गया है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से पीड़िता और उसके परिवार वाले काफी डरे हुए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इस गंभीर मामले को लेकर लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर सवाल खड़ा किया है। साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।
चिराग के निशाने पर नीतीश
लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ट्वीट कर लिखा “बिहार से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है जहां दलित महिला को निर्वस्त्र कर दिया गया वो भी चंद पैसों के लिए। कहां है मुख्यमंत्री जी आप और आपके I.N.D.I.A गठबंधन के नेता जो दिन रात महिला सशक्तिकरण का प्रचार किए फिरते है। अभी कुछ दिनों पूर्व जब “नारी शक्ति वंदन” विधेयक पारित हुआ तो आप मीडिया में चीख – चीख कर कह रहे थे कि हम तो पहले ही कर दिए है , क्या आपकी सरकार में महिलाओं का यही सम्मान है ?
जब महिला सुरक्षित ही नहीं तो फिर आरक्षण का ढोंग क्यों रचते है मुख्यमंत्री जी। ऐसे आरक्षण का क्या फायदा जब बिहार में महिलाएं सुरक्षित ही न हो । मैं पूछना चाहता हूं विपक्षी गठबंधन के नेताओं से कि आपकी चुप्पी कहीं मौन समर्थन तो नहीं है ? खैर आपसे सवाल करने के बाद तुरंत जवाब आएगा कि हम तो कह दिए है अधिकारी को देख लेगा।”
महिला ने बताई आपबीती
बता दें कि ये मामला पटना सिटी की खुसरूपुर थाना इलाके के गांव का है। जहां पर दलितों का टोला है। यहां की रहने वाली महिला ने गांव के दबंग प्रमोद सिंह से कुछ समय पहले 15 सो रुपए उधार लिए थे। पीड़िता के मुताबिक उसने 15 सो रुपए ब्याज के साथ प्रमोद को लौटा दिए थे लेकिन उसके बाद भी प्रमोद बार-बार तकादे के लिए आता था और अपने आदमी भी भेजता था।
पीड़ित का कहना है कि उसे प्रमोद के घर ले जाया गया यहां पर नग्न करके लाठी डंडों से पीटा गया। प्रमोद के कहने पर उसके बेटे अंशु ने महिला के मुंह पर पेशाब किया और पिलाया भी ।मारपीट में महिला के सिर पर गंभीर चोट लग गई। उनलोगों के चुंगल से छूटकर नग्न हालत में किसी तरह वो अपने घर पहुंची। जिसके बाद पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज कराया ।