अवैध बालू खनन पर अंकुश लगाने और बालू माफिया पर शिकंजा कसने को लेकर बिहार सरकार ने नई पहल शुरु की हैं बिहार सरकार अब खनन विभाग के अधिकारियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देगी। विभाग ने इस बात की घोषणा की है कि माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खान निरीक्षकअधिकारियों को खुद की सुरक्षा के लिए उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि अभियान के दौरान उन्हें किसी और से मदद नहीं लेनी पड़े। वो अपनी सुरक्षा खुद कर सके।
बेखौफ अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली, मौके पर हुई ठेकेदार की मौ’त
खनन विभाग के अधिकारियों पर हुआ था जानलेवा हमला
दरअसल, बिहार में खनन माफिया का मनोबल काफी बढ़ गए है। जिसको रोकने के लिए विभाग ने ये प्लान तैयार किया है। बता दें कि पिछले दिनों पटना के बिहटा में खनन विभाग के अधिकारी और महिला खनन निरीक्षक पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें उन्हें काफी चोट भी लगी थी। जिसके बाद विभाग एक्शन में आ गई है। पटना समेत राज्य के विभिन्न जिलों में अवैध खनन और बालू के अवैध भंडारण पर रोक लगाने के लिए सुरक्षाबलों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने का फैसला लिया गया है।
जल्द शुरु होगी अधिकारियों की ट्रेनिंग
अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने उत्पाद विभाग के अपर मुख्य सचिव पाठक को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के मद्य निषेध, आबकारी और पंजीकरण विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में खनन अधिकारियों को हथियारों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभाग द्वारा पहले चरण में 30 महिला अधिकारी और 90 निरीक्षकों को हथियार चलाने की ट्रैनिंग दी जाएगी।