इनसाइडर लाइव टीम (INSIDER LIVE Team) की ओर से सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का अवसर पटना और रांची स्थित कार्यालय में केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। इनसाइडर प्रबंधन ने सभी फीमेल जर्नलिस्ट को विशेष बधाई दी। इस दौरान इनसाइडर लाइव के एडिटोरियल मैनेजर राकेश राव ने वर्चुअली सभी को बधाई दी और कहा कि
नारी तुम आस्था हो, टूटी हुई उम्मीदों की एक मात्र आस हो,
अपने परिवार के हर जीवन का तुम आधार हो,
चलो उठो, इस दुनिया में अपने अस्तित्व को संभालो,
सिर्फ एक दिन ही नहीं, बल्कि हर दिन नारी दिवस मना लो।
करबिगहिया पावरग्रिड में महिलाओं का दबदबा
बता दें कि पटना के करबिगहिया पावरग्रिड में महिलाओं का दबदबा बना हुआ है। वहीं यह 24 घंटे महिलाओं के संपूर्ण प्रबंधन में चलने वाला बिहार का पहला पावर ग्रिड है। वहीं इस पिंक पावरग्रिड के नाम से चर्चित पावर सब स्टेशन में कुल 13 महिलाएं काम करती हैं। वहीं यह महिलाएं यहां कि जिम्मेदारी पूर्ण रूप से खुद निभाती हैं। बता दें कि राज्य में इससे पहले ऊर्जा क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका नहीं के बराबर थी। हालांकि पावर होल्डिंग कंपनी ने महिला सशक्तीकरण के तरफ अहम कदम उठाते हुए जुलाई, 2017 में पटना के करबिगहिया ग्रिड का संचालन पूरी तरह से महिलाओं को सौंप दिया।