CHATRA : चतरा में एक बार फिर इनसाइडर लाइव की खबर का असर हुआ है। चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र के लिप्ता गांव में सिल्दाहा सहित बिहार को जोड़ने वाली धोई नदी पर पुल निर्माण 2019 से हो रहा है। जिसे 2020 में पूर्ण करना था। लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण अभी भी अधूरा पड़ा था। लिहाजा करोड़ों की लागत से बन रहा पुल महज एप्रोच सड़क नहीं होने के कारण अधूरा रहा गया था। पुल के दोनो छोर पर जर्जर सड़के थी जिसे इनसाइडर लाइव की टीम ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने इनसाइडर लाइव की टीम के प्रति आभार जताया है। इतना ही नहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि इनसाइडर लाइव की टीम ने इस मामले पर गंभीरता दिखाई थी। जिसका नतीजा है कि आज एक बार फिर हम सभी में उम्मीद की किरण जागी है।
एप्रोच रोड का निर्माण शुरू
कुछ ही दिन बाद अब एक बार फिर पुल के दोनो छोर पर एप्रोच सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इस बाबत संवेदक को संबंधित विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया था। जिसमे 15 जून तक पुल निर्माण पूर्ण नहीं करने पर संदेवक को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी गई थी। वही गांव निवासी संतोष प्रसाद का कहना है कि इस अधूरे पुल निर्माण को लेकर हमलोग कई बार जिला प्रशासन, कार्यपालक अभियंता से लेकर सांसद, विधायक, मंत्री हर किसी को हमलोगों ने इस मामले से अवगत कराया था। लेकिन हमलोग को बदले में आश्वासन के सिवा आज तक कुछ नहीं मिल पाया था। जिसके बाद इनसाइडर लाइव की टीम ने मामले को प्रमुखता से दिखाया था। तब जाकर कार्यपालक अभियंता की नींद खुली।