RANCHI : राजधानी के ब्लक बैंकों में खून की कमी को देखते हुए लगातार ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जा रहे है। इसमें ब्लड डोनेशन के लिए काम करने वाली संस्थाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है ताकि मरीजों को खून के लिए दौड़ न लगानी पड़े। कुछ ऐसा ही काम राजधानी में भी कुछ संस्थाओं ने किया। एक ही दिन में राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में 81 यूनिट ब्लड कैंप में कलेक्ट कर दिया गया। ये खून जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। बताते चलें कि ये संस्थाएं समय-समय पर कैंप लगाकर ब्लड डोनेशन कराती है। जिसके लिए इन्हें सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है।
चुटिया में 50 यूनिट ब्लड कलेक्शन
श्रीराम सेना, कनेक्टिंग होप्स, मां तारा वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर चुटिया के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास लगाया गया। जिसमें कनेक्टिंग होप्स की राधा सिंह और रंजन के प्रयास से डोनेशन वैन का प्रबंध किया गया। कैंप में 50 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया। इस कार्य में भैरव सिंह, विक्रम, श्रीराम सेना के अध्यक्ष विकास जायसवाल, दीपेश पाठक बाबा, नीरज सिंह, विष्णु वर्मा, रवि राय, शेखर चौधरी, मनोज कुमार, मां तारा वेलफेयर सोसाइटी के रितु सिन्हा, मनोज सिन्हा मौजूद थे। सभी ने संयुक्त रूप से रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। श्रीराम सेना ने रक्तदान करने वाले वीरों को भगवा गमछा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीं रिम्स की ओर से लोगों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। साथ ही कहा गया कि जरूरत पड़ने पर कनेक्टिंग होप्स के लोग ब्लड मुहैया कराएंगे।
कैंप में 31 लोगों ने किया ब्लड डोनेट
जीवनदान संस्था, लायंस क्लब और हरमू हॉस्पिटल के सहयोग से कांके रिंग रोड स्थित डॉ प्रणिता इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 31 यूनिट ब्लड कलेक्शन हुआ। दीप जलाकर रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई। हरमू हॉस्पिटल के संचालक डॉ सुहास तेतरवे ने कहा कि हर किसी को अपने जीवन के सबसे खास दिन में रक्तदान करना चाहिए। जन्मदिन, सालगिरह, बच्चों के जन्मदिन आदि पर रक्तदान करने से समाज में अच्छा संदेश जाता है। लोग रक्तदान के प्रति काफी प्रेरित होते है। बताते चले कि यह जीवनदान संस्था के संस्थापक अमन मिश्रा के जन्मदिन पर लगाया गया था। अमन ने जन्मदिन के मौके पर अपना 34वां रक्तदान पूरा किया। ये सभी ब्लड कलेक्ट कर रिम्स ब्लड बैंक को दे दिया गया। इसके बाद कैंपस में 21 अलग-अलग तरह के पौधे भी लगाए गए। मौके पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर धीरज पांडेय, लायंस क्लब के विकास पुष्पराज, अभय मिश्रा, डॉ अभिषेक रंजन, वेंकटेश पाठक, अनादि सत्यम, शेखर सुमन, डॉ राजनंदिनी व अन्य मौजूद थे।