RAMGARH : शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी रामगढ़ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी एवं उनकी टीम के द्वारा लाइसेंस, बिना हेलमेट के वाहन चलाने सहित परिवहन संबंधित अन्य दस्तावेजों की जांच के क्रम में 16 वाहनों को कुल 62,601 रुपए का चालान किया गया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि लोग सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो एवं नियमों का पालन करते हुए ही वाहन का उपयोग करें। इसी उद्देश्य से आज रामगढ़ शहर के सुभाष चौक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया है और भविष्य में इस तरह के और अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने सभी जिले वासियों से दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने एवं चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगाने सहित अन्य नियमों का पालन करने की अपील की।