बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट जो कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल हुए थे उनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटर के कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी किया। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा में 56061 शामिल हुए थे, इनमें से 34,792 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 62.06 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। जो स्टूडेंट इस सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हुए थे वे बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov पर अपना रिजल्ट स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
29,048 विद्यार्थी परीक्षा दिए
इंटरमीडिएट कंपार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा 2023 के विज्ञान संकाय में 29,048 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 17,564 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों का 60.46 फीसदी है। कला संकाय में 26,173 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 16,624 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो 63.51 फीसदी है। वहीं वाणिज्य संकाय में 822 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 589 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों का 71.65 फीसदी है। परीक्षाफ में 943 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 1,838 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 606 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 943 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 1,838 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 606 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
मई में कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी करने वाला पहला बोर्ड बना BSEB
बता दें कि इससे पहले बीएसईबी इंटर के परिणाम 2023 की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने 21 मार्च को की थी। कुल पास प्रतिशत 83.70% दर्ज किया गया। इस दौरान इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के एक या दो विषयों में असफल विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने का अवसर समिति द्वारा प्रदान किया गया था। साथ ही, विभिन्न कारणों से इंटर वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित नहीं हो पाये विद्यार्थियों के लिए समिति द्वारा विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया। बिहार बोर्ड मई में कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी करने वाला पहला बोर्ड है। देश में अब तक किसी भी बोर्ड ने मई माह में कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी नहीं किया।