आज पूरे देश और विश्व में नौवां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार योग दिवस का थीम ‘मानवता के लिए योग’ है। राजधानी पटना में भी कई जगह योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया गया। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में योगाभ्यास करने के लिए बीजेपी नेताओं का जुटान हुआ। पतंजलि योगपीठ के द्वारा योगाभ्यास में राज्यसभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मंत्री मंगल पांडे समेत बीजेपी के कई नेता योग करते दिखें। वहीं पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, मेयर सीता साहू ने भी योगाभ्यास किया।
शरीर व मन को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी
पटना के बोरिंग रोड स्थित एसके पूरी पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व डिप्टी सीएम तारकीशोर प्रसाद पहुंचे। जहां सभी ने जमकर योग किया। इस दौरान उन्होंने योग करने के फायदों को बताते हुए कहा कि आज के समय में शरीर को स्वस्थ रख पाना बेहद मुश्किल है। ऐसे में योग के जरिए इसे काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। भाजपा नेताओं ने कहा योग के महत्व को संयुक्त राष्ट्र ने भी माना और पूरी दुनिया में योग को पहचान मिल सके, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में घोषित किया गया।
नीतीश कुमार को भी योग करना चाहिए
मंगलवार को सीएम नीतीश के तबियत खराब होने के कारण चेन्नई जाने का प्लान कैंसिल होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि वे हमारे बुजुर्ग हैं। उनसे भी बुजुर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगा करते हैं और खुद को स्वस्थ रखते हैं तो नीतीश कुमार को भी योग करना चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री होने के कारण उन्हें स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि जब 2014 में योग दिवस शुरू हुआ था तो हमें लगा था कि यह 1 या 2 साल तक ही चल पाएगा। लेकिन जिस तरीके से पूरे देश सहित विश्व के लोग योग से जुड़े, इसके लिए प्रधानमंत्री का बहुत धन्यवाद करता हूं। महागठबंधन के लोग योग्य दिवस में शामिल नहीं हुए वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि इसलिए तो उन लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है।