RANCHI: जमीन घोटाला मामले ईडी ने सोमवार को न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की। विष्णु अग्रवाल ने ईडी के सवालों के दौरान तबीयत ख़राब होने की बात कही। वहीं तबीयत खराब का हवाला दे ईडी के सवालों का विष्णु अग्रवाल ने कोई जवाब नहीं दिया। जब भी उनसे सवाल पूछा गया तो ऑपरेशन होने की बात कही। इसके बाद ईडी ने उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी।
छवि रंजन से जारी है पूछताछ
बताते चलें कि सेना की जमीन घोटाला मामले में अब तक ईडी एक आईएएस, राजस्व कर्मचारी और छह जमीन दलाल को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। वहीं निलंबित आईएएस छवि रंजन से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। निलंबित आइएएस छवि रंजन ने अपने उपर लगे आरोपों से इंकार किया। ईडी ने जब दस्तावेज दिखाया तो उन्होंने कहा कि इसमें उनका कोई रोल नहीं है। ईडी ने उनसे पूछा कि बतौर रजिस्ट्रार और उपायुक्त रहते अपनी जिम्मेदारी का कितना निर्वहन किया। कोर्ट के अनुसार जमीन के असली रैयत जयंत करनाड के पक्ष में था तो उसके बावजूद उन्होंने किसके कहने पर बागची को रैयत घोषित करवाया। वहीं अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश, विष्णु अग्रवाल से उनके संबंध के सवाल को सिरे से खारिज कर दिया। वहीं उनलोगो को पहचानने से इनकार कर दिया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided