SARAIKELA: सरायकेला पुलिस ने अंतर्राज्यीय लूट एवं छिनतई गिरोह का उद्भेदन किया। मुख्य सरगना मोहम्मद हुसैन को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। जिले के कई कांडों में मोहम्मद हुसैन की संलिप्तता थी। आरोपी ने अपने गिरोह के साथ मिलकर उड़ीसा, बंगाल एवं झारखंड के विभिन्न जिलों में कई लूट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है।
पिस्तौल का भय दिखाकर की लूट
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि विगत 26 अप्रैल को राजनगर थाना अंतर्गत गोपीनाथपुर कैनाल के पास दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के एक कलेक्शन एजेंट से 1,57,000 रुपए लूट लिए थे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीपीओ सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई । गठित टीम के द्वारा प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए तकनीकी शाखा के मदद से लूट कांड का उद्भेदन किया गया और लूट में शामिल अपराधी मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार किया। एक अन्य अपराधी लखन महतो जो रेकी करता था उसे भी धर दबोचा गया। अन्य एक आरोपी नकुल महतो फरार होने में सफल रहा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
लूट के पैसों को आपस में बांट लेते थे
पकड़े गए अपराधकर्मी से पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह के एक सदस्य द्वारा रेकी का काम किया जाता था और बाकी अन्य सदस्य पिस्तौल का भय दिखाकर घटना को अंजाम देते थे। घटना के बाद लूटे हुए सामग्री को राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चापड़ा नदी में फेंक देते थे और पैसों को आपस में बांट लेते थे। इस घटना के उद्भेदन के साथ-साथ पूरे सरायकेला जिले में गठित पांच अन्य लूट एवं छीनतई कांडों का उद्भेदन हुआ।
गम्हरिया थाना क्षेत्र से 70000रु, सरायकेला के सीनी से 59000 रु, राजनगर पहाड़पुर मोड़ से 68325 रु. तथा सरायकेला के हल्दीबनी से 70000 रु.के लूट के कांड शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद हुसैन ने सभी कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार अपराधी हुसैन का भी लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। उसके ऊपर सरायकेला गम्हरिया बड़बिल सहित विभिन्न थानों में लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। अन्य अपराधी लखन महतो का भी अपराधिक इतिहास रहा है।
तलाशी में देसी कट्टा बरामद
मोहम्मद हुसैन के घर की तलाशी के क्रम में पुलिस को एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। गिरोह के अन्य सदस्य नकुल महतो के भी घर की तलाशी ली गई। वहां से भी पुलिस को एक देसी कट्टा, दो गोली, 5 पासबुक, 3 वोटर आईडी, 10 आधार कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस टीम में एसडीपीओ हरविंदर सिंह, राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल दुबे, चंदन कुमार तथा सशस्त्र बल शामिल है।