[Team Insider]: पंजाब में बुधवार को PM Narendra Modi की सुरक्षा में चूक हुई थी। यह मामले में कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर राजनीतिक कहासुनी हो रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी इस मसले पर सोमवार को फिर सुनवाई होगी। इस बीच पंजाब में नए डीजीपी (New DGP Of Punjab) की नियुक्ति कर दी गई है। यूपीएससी पैनल से प्राप्त तथ्यों के बाद IPS वीरेश कुमार भवरा को पंजाब का DGP बनाया गया है। भवरा का कार्यकाल दो साल का होगा। UPSC पैनल ने तीन नामों का सुझाव दिया था। भवरा के अलावा दिनकर गुप्ता और प्रबोध कुमार का भी लिस्ट में नाम शामिल था।
सुप्रीम कोर्ट पीएम सुरक्षा के मुद्दे पर सोमवार को फिर करेगी सुनवाई
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक किसी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा था। कोर्ट ने राज्य पुलिस के अधिकारियों को जांच कमेटी के साथ सहयोग करने को कहा है। कोर्ट ने पीएम की सुरक्षा मे हुई चूक के सारे त्थ्यों और रूट की जानकारी सीलबंद लिफाफे में मांगा है। सुप्रीम कोर्ट पीएम सुरक्षा के मुद्दे पर सोमवार को फिर से सुनवाई करेगी।
Also Read: कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप, बोले पीएम मोदी ने बनाई थी पुलवामा आतंकी हमले की योजना