शहर के महारानी जानकी कुंवर कॉलेज में विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं। नैक मूल्यांकन को चल रहे विकासात्मक कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही है। इसको लेकर पूर्व छात्र अध्यक्ष रोहत मिश्रा ने आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को महाविद्यालय के आर्ट्स ब्लॉक की छत पर घटिया निर्माण रोहित मिश्रा ने अन्य छात्रों के साथ को रुकवा दिया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि महाविद्यालय में घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। छत ढलाई में काफी दूर-दूर तक छड़ बिछाई गई थी। उन्होंने घटिया निर्माण कार्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
निर्माण कार्य को रोका गया
वीडियो वायरल होने के बाद निर्माण कमिटी से यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक डॉ एनके बैठा भी वहां पहुंचे। उन्होंने भी देखा कि लगभग 34 इंच के गैप पर एक भी छड़ नहीं लगाई गई है। छात्रों ने कुदाल उठाकर निर्माण कार्य को अवरुद्ध कर दिया। पूर्व छात्र रोहित मिश्रा ने कहा कि नैक मूल्यांकन के नाम पर महाविद्यालय में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद केसरी ने बताया कि छत ढलाई में अनियमितता का मामला सामने आने के बाद काम रोक दिया गया है। दो छड़ों के बीच की दूरी काफी ज्यादा होने के कारण अनियमितता का मामला सामने आ रहा था।