बिहार में बालू मफियाओं का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बालू मफियाओं में कानून का खौफ भी नहीं दिख रहा है। जमुई में बालू माफियों ने एक दरोगा की हत्या भी कर दी है। दरोगा पुलिस टीम के साथ बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। लेकिन बालू माफिया के ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया। जिससे दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। वही इस मामले में बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर का बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएँ होती रहती है।
नीतीश के ‘बोलने’ के खिलाफ, आज ‘चुप’ रहेंगे मांझी
प्रो. चन्द्रशेखर का गैर जिम्मेदाराना बयान
दरअसल शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर हमेशा ही अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। आज उनसे दरोगा की हत्या को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा। जिसपर शिक्षा मंत्री प्रो, चंद्रशेखर ने कहा कि ‘ये नई घटना है?.. पहली बार हुई है?.. इससे पहले कभी नहीं हुई है?.. उत्तर प्रदेश में नहीं होता है?.. मध्य प्रदेश में नहीं होता है? इस तरह की घटनाएं तो होती रही हैं, बिहार के भीतर। समय-समय पर इस तरह की घटनाएं होती रहती है और अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है।अपराधी कितना देर तक बच पाते हैं? अपराधी संगीन अपराध करते हैं और उसका प्रतिफल होता है कि अपराधी जेल में होते हैं और उन्हें सजा मिलती है।