RANCHI / LOHARDAGA : कांग्रेसी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी खत्म हो गयी है। छापेमारी पूरी होने के बाद IT की टीम लौट गयी है। टीम अपने साथ कई बैग लेकर निकली है। बताया जा रहा है कि इन बैगों में नगद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। हालांकि, ओड़िशा में IT की कार्रवाई में मिले नोटों की गिनती चल रही है। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने धीरज साहू के ठिकानों से अब तक 300 करोड़ नगद बरामद किये हैं। नोटों की गिनती अब तक जारी है। आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।
कहा जा रहा है कि आईटी की टीम आज धीरज साहू के लॉकर को खोल सकती है। लॉकर खुलने के बाद पता चलेगा की उनमें कितने पैसे, जेवरात, जरूरी दस्तावेज आदि हैं।बलदेव साहू की की कंपनी में सांसद धीरज साहू के अलावे उनके परिवार के राजकिशोर साहू, स्वराज साहू और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं। धीरज साहू के भाई ओडिशा का कारोबार संभालते हैं। इस छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने कंपनी के कई खातों को फ्रीज कर दिया है। इन खातों से फिलहाल लेन-देन नहीं हो पाएगा। आयकर विभाग के अनुसार आय का स्त्रोत और इतनी बड़ी संख्या मैं कैश जमा करने से संबंधित जानकारी कंपनी संचालकों से मांगी जाएगी।