बिहार में आज मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट के सदस्यों के घर इनकम टैक्स के अधिकारियों और ईडी ने रेड मारी है। यह रेड क्यूं मारी गई इसपर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। ईडी की टीम भी इसपर कुछ भी कहने से बचती हुई दिखी। यह रेड आज सुबह करीब सात बजे सिवान, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में मारी गई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि छापेमारी में इनकम टैक्स के अधिकारी शामिल थे। ईडी की टीम शामिल नहीं थी।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आज मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक असद इमाम के घर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे। । इसके साथ ही मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट के सदस्य कैसर ईमाम , गुलाम हुसैन तथा महमूद के घर भी टीम की रेड चल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस दरमियान ट्रस्ट के सदस्य महमूद को संस्थापक असद इमाम के घर लेकर अधिकारी गए हैं। हालांकि अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है कि रेड क्यूं मारी जा रही है। आपको बता दें कि मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट पूर्णिया सहित सीमांचल में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम है।इसके अंतर्गत पूर्णिया मिलिया कान्वेंट स्कूल, मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिल्लिया पॉलिटेक्निक, मिलिया हाई स्कूल तथा किशनगंज में मिल्लिया इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित है। मिलिया के संस्थापक असद इमाम पूर्णिया से विधान परिषद चुनाव भी लड़ चुके हैं।
सिपाही भर्ती पेपर लिक मामले में जांच की आंच पहुंची SSB के पास, एक जवान समेत दो लोग गिरफ्तार