RANCHI: मैट्रिकऔर इंटर साइंस के रिजल्ट जारी होने के बाद खराब रिजल्टवाले 11 जिलों की शिक्षा पदाधिकारी को शो कॉज जारी किया गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि रिजल्ट की विभागीय स्तर पर समीक्षा की जाए। रिजल्ट की जिलावार समीक्षा के दौरान कुछ जिलों का प्रदर्शन बेहतर नहीं हो पाया। जिला व प्रखंड स्तर पर शिक्षा के विकास व संवर्धन की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की होती है।
उपायुक्त के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध करे
रिजल्ट से प्रतीत होता है कि आप सभी ने इस कार्य का सार्थक व दायित्वपूर्ण निर्वाहन नहीं किया। पत्र में पदाधिकारियों से पूछा गया कि जिला में मैट्रिक व इंटर परीक्षा के परिणाम के लिए कौन सी तैयारी की गई। इसके लिए जिला स्तर पर कौन-कौन सी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही जिला में शिक्षा के विकास के लिए कार्य योजना तैयार कर अगले माह होने वाली बैठक में लाने को कहा गया है। सभी शिक्षा पदाधिकारी को अपने जिला के उपायुक्त के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिन जिलों के शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है उन जिलों के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत अंतिम के सात जिलों में शामिल है ।