लंबे समय से राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे रसोईया कर्मचारी प्रतिनिधियों का संयुक्त बैठक शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की अगुवाई बैठक किया गया। शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा रसोईया कर्मचारी का कई मांगे मान ली गई है। उन्हें 10 माह का पहले वेतन मिलता था लेकिन अब 12 माह का मिलेगा। लेकिन मानदेय की जहां तक बात है, आगामी आने वाला बजटीय प्रावधान को देखते हुए इस पर विचार विमर्श किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Ranchi : सुषमा बड़ाईक फायरिंग मामला: पूर्व आईपीएस नटराजन सहित छह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नियुक्ति नियमावली भी बनाई गई है जिस तरह से सहायक शिक्षकों का बनाया गया है। वहीं दुर्घटना में बीमा भी कराने को लेकर भी बात चल रही है लेकिन कंपनी को बुलाया जाएगा उसके बाद इस पर बात की जाएगी। विभागीय सचिव अभी दिल्ली दौरे पर हैं, आने के बाद उससे हम विचार-विमर्श करेंगे। वही सुदिव्य कुमार सोनू ने भी कहा बैठक में कई तरह के बातों पर चर्चा की गई, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी दिल्ली दौरे पर है, आने पर उनसे राय मशविरा लेकर कोई आम फैसला लिया जाएगा।