RANCHI : गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में हत्या के बाद राज्य के सभी जेलों की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। जेलकर्मी अपनी बाइक की चाबी तक लेकर अंदर नहीं जा सकते हैं। इसके अलावा जेल प्रशासन ने यह निर्देश जारी किया है कि जेल का CCTV कैमरा किसी भी हाल में बंद नहीं होना चाहिए। जेल प्रशासन की तरफ से सभी जिलों की पुलिस को यह भी लिखा गया है कि वह किसी भी समय किसी भी जेल में औचक निरीक्षण जरूर करें। झारखंड के चार जेल बेहद सेंसेटिव माने जाते हैं। रांची, पलामू, हजारीबाग और जमशेदपुर जेल में कई बड़े गैंगस्टर और बड़े नक्सली नेता बंद हैं। जमशेदपुर में पूर्व में जेलर तक की हत्या की जा चुकी है। ऐसे में इन चार जेलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided