हेट के मामले में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान को 3 साल की सजा मिली हुई है। फिलहल वो जमानत पर बाहर है। लेकिन आज उनकी जमानत की मियाद बढ़ाए जाने को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है। आज इस बात का फैसला हो जाएगा कि आजम खान को फिर से जेल जाएंगे या उन्हें बेल मिलेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के रामपुर से आजम खान सांसद रह चुके हैं। सजा मिलाने के बाद से उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई थी।
CTET और BTET अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरी BJP, सरकार को ललकारा
भड़काऊ बयान के बाद हुई कार्रवाई
साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान इस सभा को संबोधित करने हुए आजम खान ने भड़काऊ बयान दिया था। जिसके बाद बीजेपी नेता आकस सक्सेना ने आजम खान के खिलफ मामला दर्ज कराया। इस मामले में MP-MLA कोर्ट ने उन्हें इसी साल 27 अक्टूबर आजम खान को 3 साल की सजा सुनाई थी। साथ ही 25 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया था। सजा के कुछ दिनों के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। जमानत की मियाद पहले 16 नवंबर तक थी बाद में इसे बढ़ा कर 22 नवंबर कर दिया गया था। एक बार फिर से मियाद आगे बढ़ाए जाने को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। जमानत की मियाद आगे बढ़ी तो ठीक वर्क आजम खान को एक बार फिर सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा।