जमशेदपुर के मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को एसीबी ने घूस लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी ने उन्हे गुरुवार दोपहर तब गिरफ्तार किया जब वे घूस की रकम ले रहे थे। उन्हे 25 हजार रूपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलदेव सिंह ने एबीसी में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उनकी बाइक की टक्कर हो गई थी। इस संबंध में दूसरे पक्ष ने थाने में शिकायत की थी. शिकायत के बाद उन्होंने कोर्ट से जमानत ले ली थी. जमानत बावजूद थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार 50 हजार की मांग कर रहे थे. अंत में 25 हजार रूपए में बात हुई। फिलहाल एसीबी की टीम उन्हे सोनारी स्थित कार्यालय ले गई है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided