पूरे देश समेत पूर्वी सिंहभूम जिले में भी विश्व कैंसर दिवस पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया खास महल स्थित सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन की मौजूदगी में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कैंसर रोग के प्रति आम लोगों को जागरूक करने, इसकी रोकथाम, पहचान व उपचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। आज यानी चार फरवरी को जिले में विभिन्न स्तरों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि शुरूआती दौर में कैंसर की पहचान व इसका उपचार संभव है। इलाज में होने वाली देरी के कारण रोग असाध्य हो जाता है। विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिला को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: जमानत अवधि पूरी होने के बाद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ने किया सरेंडर, गयीं जेल