समृद्धि इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा निवेशकों की गाढ़ी कमाई लेकर फरार होने का एक मामला प्रकाश में आया है। कोल्हान के हजारों निवेशकों को उक्त कंपनी ने करोड़ों का चूना लगाया है। उक्त कंपनी में तीन साल में निवेशकों को डबल करने का लोभ दिया जाता था, साथ ही आरडी और एमआईएस की योजना भी चलाई जाती थी। मंगलवार को इसके एजेंट और निवेशक जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम जिले के उपायुक्त को एक मांगपत्र सौंपते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
इसे भी पढ़ें: Chatra: युवक की मौत के बाद जाम व तोड़फोड़ मामले में फरार विधायकों को बड़ी राहत, न्यायालय से मिला बेल
एफडी आरडी और एमआईएस के स्कीम में लिए पैसे
एजेंटों ने बताया कि उक्त कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत कुमार चक्रवर्ती जो कोलकाता के रहने वाले हैं, उन्होंने सर्वप्रथम घाटशिला में यूकेलस ग्रुप ऑफ कम्पनी के नाम से सैकड़ों एजेंटों के माध्यम से एफडी आरडी और एमआईएस के स्कीम में पैसे लिए। दो साल के बाद वहां ऑफिस बंद कर जमशेदपुर के गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा में समृद्धि इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी खोला। यहां भी सैकड़ों एजेंटों के माध्यम से हजारों लोगों से करोड़ों रुपए का निवेश कराया और अब कंपनी पैसे देने से इंकार कर रही है। यहां भी ऑफिस में ताला लग चुका है। इसके अलावा चक्रधरपुर में भी कंपनी का कार्यालय था वहां भी ताला लग चुका है। लोगों को अपनी गाढ़ी कमाई डूबने का भय सता रहा है। निवेशक परेशान कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से ऐसे कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।