जमशेदपुर आजादनगर थाना अंतर्गत जाकिर नगर रोड नंबर 10 में देर रात मानगो जाकिर नगर रोड नंबर 12 के रहने वाले कांग्रेसी नेता सह जमीन कारोबारी मोहम्मद शब्बीर को क्लब से कैरम बोर्ड खेल कर घर लौटने के क्रम में अपराधी छोटू बच्चा दानिश सदाब और अन्य अपराधियों ने घेरकर कई राउंड फायरिंग की शब्बीर को छाती पैर जांग हाथ में गोली लगी है। जिसे आनन-फानन में टीएमएच में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें: Chatra: आतंक का पर्याय बन चुका जेपीसी उग्रवादी गिरफ्तार, कोयलांचल में फैला रखा था दहशत
बदले की भावना से की गई थी फायरिंग
घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी विजय शंकर टीएमएच पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है। आपको बता दें गुरुवार की रात को आजाद नगर और पुलिया रोड में टेंपो चालक मोहम्मद सज्जाद की बावन गौड़ा चौक पर बदमाश छोटू बच्चा और अन्य ने पिटाई की थी जिसकी लिखित शिकायत शुक्रवार की सुबह एसपी से की गई थी। शिकायत करने में पीड़ित के साथ मोहम्मद शब्बीर भी एसएसपी ऑफिस गए थे। इससे नाराज होकर बदला लेने के लिए बदमाशों ने रात में उन्हें घेरकर गोली मारी।