दुर्गा पूजा को लेकर सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर कई दिशा निर्देश- जारी किए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने दुर्गा पूजा के दौरान शांति बनी रहे, श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, सुरक्षा और सद्भाव को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी 21 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अहम दिशा निर्देश दिए।
भड़काऊ पोस्ट करनेवालों के खिलाफ सख्ती
उपायुक्त ने बताया पूजा के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, ट्रैफिक रूट बदले जाएंगे, दो दिन ड्राई डे रहेगा, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करनेवालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। पूजा पंडालों में 24 घंटे बिजली, पानी, ध्वनि विहीन जेनरेटर, सीसीटीवी कैमरे, स्वच्छता, पार्किंग, सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही सम्बंधित विभाग को सक्रियता बरतने का निर्देश दिया गया।
करीब डेढ़ सौ पूजा पंडाल का हो रहा निर्माण
उन्होंने बताया कि बीडीओ, सीओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले में करीब डेढ़ सौ पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है। बड़े पूजा पंडालों के लिए दंडाधिकारी की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, एसपी आनंद प्रकाश, सरायकेला एवं चांडिल के एसडीओ, एसडीपीओ, दोनों अनुमंडल के सीओ बीडीओ, थाना प्रभारी, तीनो निकायों के अधिकारी मौजूद रहे।