एमजीएम मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित अस्पताल में काम कर रहे 47 इलेक्ट्रीशियन को 3 महीने की मजदूरी नहीं मिली है। अस्पताल का निर्माण कार्य एलएनटी कंपनी करा रही है। इन इलेक्ट्रिशियनों का कहना है कि उन्हें तारीख पर तारीख दी जा रही है। वह लोग दूर-दराज से काम करने आते हैं। कोई गालूडीह से आ रहा है। कोई बारीडीह से आ रहा है। लेकिन, मजदूरी नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: एसआईपी अबेकस और मानसिक गणित बच्चों के भविष्य को बना सकता है बेहतरीन
मजदूरों की हड़ताल पहुंची पुलिस थाने तक
मजदूरी नहीं मिलने से इन इलेक्ट्रीशियनों के घर में आर्थिक तंगी खड़ी हो गई है। घर का चूल्हा जलना मुश्किल हो रहा है। लोगों ने मामले की शिकायत एमजीएम थाने में भी की है। थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सुपरवाइजर अरुण का कहना है कि काम कराने वाला ठेकेदार पटना में रहता है। उसे सूचना दे दी गई है। कंपनी से पेमेंट आने पर सब को मजदूरी दी जाएगी। सुपरवाइजर का कहना है कि उसका खुद का 3 महीने का पेमेंट बकाया है। जबकि इलेक्ट्रीशियनों का कहना है कि अगर उन्हें भुगतान नहीं मिला तो वह घर का खर्चा कैसे चलाएंगे। 3 महीने में काम करने के लिए साइट पर आने की वजह से उनका हजारों रुपया आने-जाने में खर्च हो चुका है। मजदूरों ने हड़ताल कर दी है। इससे अस्पताल का निर्माण कार्य भी ठप हो गया है।