जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक के निकट थर्ड लाइन को लेकर अतिक्रमण अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित खटीक मोहल्ले के आसपास 2 दर्जन से ज्यादा बने झोपड़ीनुमा दुकानों को ध्वस्त किया गया। हालांकि हर विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए आरपीएफ के महिला पुलिस जवान मुख्य रूप से अतिक्रमण स्थल पर मौजूद थे, जहां रेल प्रशासन द्वारा लगभग दो दर्जन से ज्यादा झोपड़ीनुमा दुकानों को ध्वस्त किया गया।
दो दर्जन से ज्यादा सॉफ्ट इंक्रोचमेंट को हटाया गया
बता दें थर्ड लाइन को लेकर लगातार रेल प्रबंधन द्वारा रेलवे ट्रैक के निकट रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बने अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसी क्रम में यह अभियान जारी है। वहीं जानकारी देते हुए आर पी एफ ओ सी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि अभियान लगातार जारी है, जो कि रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कारी कब्जा कर रखे हुए थे। इस वजह से यह अभियान थर्ड लाइन को देखते हुए चलाया जा रहा है, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा सॉफ्ट इंक्रोचमेंट को हटाया गया।
झारखण्ड स्ट्रीट वेंडर यूनियन ने किया प्रदर्शन
शहर मे अतिक्रमण हटाओ और सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत हटाए जा रहे दुकानों के खिलाफ अब स्ट्रीट वेंडर आंदोलित हो उठे हैँ। झारखण्ड स्ट्रीट वेंडर यूनियन के द्वारा शनिवार को डिमना चौक मे प्रदर्शन किया गया। गौरतलब हो की डिमना चौक से लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज तक करीब 200 दुकाने हैं, जिन्हे स्ट्रीट वेंडर का लाइसेंस प्राप्त है। लेकिन सड़क चौड़ीकरण के तहत इन्हे विस्थापित कर दिया गया है ओर इनके पुर्नवास की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।