नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्य भर के अनुबंध आधारित स्वास्थ्य कर्मियों ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने साफ कह दिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है अब वे वापस काम पर नहीं लौटेंगी। स्वास्थ्य कर्मियों ने आर- पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। बता दें कि पिछले 5 दिनों से राज्य भर के अनुबंध आधारित स्वास्थ्य कर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे है।
इसे भी पढ़ें: Palamu: मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ किया आत्महत्या, मां बेटे की मौत
भाजपा हो या सूबे की महागबंधन सबने किया छल
अनुबंध आधारित स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है। इधर अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उर्मिला ठाकुर ने बताया कि पिछले 16 सालों से स्वाथ्य कर्मी अनुबंध पर अपनी सेवा दे रही है। वैश्विक महामारी के दौर में भी उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा दी उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि उन्हें नियमित कर दिया जाएगा, बार- बार सरकार की ओर से उन्हें नियमित करने का आश्वासन दिया जाता है, मगर वह आश्वासन महज कोरा आश्वासन बनकर रह जाता है। चाहे भाजपा की सरकार हो या वर्तमान महागठबंधन की सरकार, सभी ने उनके साथ छल किया है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें नियमित नहीं किया जाता वापस काम पर नहीं लौटेंगी।