जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत मटकू पंचायत क्षेत्र के तिलाईडीह गांव में बुधवार शाम तेज बारिश के बाद वज्रपात होने से वज्रपात की चपेट में आकर गावं के पांच लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को सदर अस्पताल जमशेदपुर पहुंचाया गया, मगर वहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है की बुधवार शाम भारी बारिश से बचने के लिए गांव के ही पांच युवक रोहित सरदार, डब्बू सरदार, शिव नाथ सरदार, दुलाल सरदार, इंद्रजीत सरदार, सोदरा सरदार सभी एक पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान जोरदार वज्रपात हुआ, हादसे में पांचों युवक वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गए।
ये भी पढ़ें : Ranchi : एयरटेल के वेयरहाउस में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जल कर राख
विधायक ने परिजनों को हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन
घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों को विधायक संजीव सरदार के एंबुलेंस से पोटका सीएचसी एवं गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। इस दौरान अस्पताल में इलाज के दौरान 22 वर्षीय राहुल सरदार और 26 वर्षीय इंद्रजीत सरदार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पोटका के विधायक संजीव सरदार सदर अस्पताल जमशेदपुर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। विधायक ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वैसे बाकि घायलों का इलाज अस्पताल मे चल रहा है।