जमशेदपुर के बिरसानगर और गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाले आरोपियों में जोन नंबर 3 निवासी सोनू लोहरा उर्फ भोला जोन नंबर 8 निवासी शशांक शेखर उर्फ शिवम सिंह, जोन नंबर 3 निवासी चंदन पात्रो जोन नंबर 8 निवासी रोहित सिंह उर्फ गबरू, आकाश दास, श्याम पोद्दार उर्फ राहुल, करण कुमार और बारीडीह निवासी अमन मंडल शामिल है। इस मामले में गैंग का मुख्य सरगना फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
सीसीटीवी के आधार पर हुई गिरफ्तारी
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सिटी शुभांशु जैन ने बताया कि इलाके में लगातार चोरियां हो रही थी। यह चोरियां 24 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर के बीच की गई है। हालांकि इनमें से मात्र 4 मामले की दर्ज किए गए। मामला दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की। आरोपियों की निशानदेही में अरविंद कुमार के घर से चोरी एक बाइक और स्कूटी बरामद की गई। पूछताछ में जानकारी मिली की चोरी के नगद और गहनों से सभी ब्राउन शुगर खरीदने और नशे करने में इस्तेमाल करते थे। इन्हें यह जानकारी नहीं है कि ब्राउन शुगर कौन बेचता है। इनमें मुख्य सरगना अभी भी फरार चल रहा है।
इसे भी पढ़ें : Ranchi: झारखंड पुलिस के दामन पर धब्बा लगा रहे 2018 बैच तीन के दरोगा सस्पेंड, पढ़ें क्या है पूरा मामला
रेकी कर घरों को बनाया जाता था निशाना
आरोपियों द्वारा पहले रेकी कर ऐसे घरों को निशाना बनाया जाता था, जो बंद है या फिर जिनमें कम लोग मौजूद होते थे। पुलिस ने अब तक चोरी के गहने बरामद नहीं किए है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार, गोविंदपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, सिदगोड़ा थाना के एसआई नितेश कुमार, एसआई अभय कुमार सिंह, एसआई दीपक कुमार दास आदि शामिल थे।