जमशेदपुर; सोनारी के दोमुहानी में 18 फरवरी को झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की तरफ से भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । इस कार्यक्रम में वाराणसी की तर्ज पर नागा साधुओं का शाही स्नान होगा। इसके अलावा, मां टुसू और मां स्वर्णरेखा की आरती का आयोजन किया जाएगा। गंगा आरती के लिए वाराणसी से 18 पुरोहित बुलाए जा रहे हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बिष्टुपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों को दी।
भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन
वही उन्होंने बताया कि आरती के बाद यहां भजन संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। भजन संध्या में भोजपुरी के लोक गायक भरत शर्मा भजन प्रस्तुत करेंगे। रात 11:00 बजे शिवजी की पूजा की जाएगी। शिवजी का जलाभिषेक भी किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि दोमुहानी को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। यहां लाइटिंग कर दी गई है। साफ सफाई की जा रही है। जल्दी सीढ़ियों का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां एक वीयर भी बनाया जा रहा है। जहां नदी का काफी पानी जमा होगा और इसमें बोटिंग की सुविधा होगी। पर्यटक बोटिंग का आनंद ले सकेंगे।
आस्था कुंड बनेगा
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि दोमुहानी में एक आस्था का कुंड भी बनेगा। इस कुंड में लोग मूर्तियों और अन्य धार्मिक वस्तुओं का विसर्जन कर सकेंगे। इसके चलते विसर्जन के लिए लोगों को नदी की तरफ नहीं जाना होगा और आस्था कुंड में विसर्जन करने से लोगों के जानमाल की भी सुरक्षा रहेगी। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि शहर का जो गंदा पानी स्वर्णरेखा में आता है उसके लिए यहां वाटर ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जाएगी। वॉटर ट्रीटमेंट के लिए 3 कुंड बनाए जाएंगे। पानी का ट्रीटमेंट करने के बाद इसका इस्तेमाल पेड़ पौधों को पानी देने में किया जाएगा।