[Team Insider] जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में रविवार को हुए जच्चा बच्चा के मौत मामले में मृतक के परिजनों ने साकची थाना में प्रदर्शन किया। साथ ही दोषी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की।
गर्भावस्था में महिला की मौत
वही बता दे रविवार को पूजा देवी नामक महिला को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया । जहां वो कोरोना संक्रमित पाई गई| महिला के बिगड़ते हालत को देखते हुए परिजनों ने इलाज़ की गुहार वहां के नर्सिंग स्टाफ के पास लगाई, लेकिन वहां उनके परिजनों के बातों को अनसुना कर दिया गया। काफी देर बाद डॉक्टर मरीज को देखने आये और मरीज की हालत गंभीर बताई | आनन -फानन में परिजनों ने रक्त और दवाइयों खरीद कर डॉक्टर को उपलब्ध करवाया |लेकिन फिर भी महिला का इलाज शुरू नही किया गया । वही मौके पर महिला की मौत गर्भावस्था के हालत में हो गई । मौके पर ही मौजूद डॉक्टर ने जच्चा और बच्चा दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस मामले से आक्रोशित मृतिका के परिजनों ने सोमवार को साकची थाने में प्रदर्शन करते हुए दोषी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पर कड़ी करवाई करने की मांग की ।
–