[Team insider] रैश ड्राइविंग के कारण आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है जिसके कारण कई लोगों की असमय जान भी चली जाती है। इस पर लगाम लगाने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने ड्राइविंग के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है।
अभियान चलाकर ऐसे चालकों पर कार्रवाई की गयी
जमशेदपुर शहर में रैश ड्राइविंग पर रोक लगाने के लिए प्रशासन के द्वारा विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत पुलिस टीम अलग-अलग स्थानों पर विशेष जांच अभियान चलाकर ऐसे चालकों पर कार्रवाई कर रही है। बता दे कि मंगलवार रात जिला पुलिस ने इसकी शुरुआत कर दी।
रैश ड्राइविंग वालों को बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया
वहीं दूसरे दिन भी अभियान जारी रहा, जहां अलग-अलग स्थानों पर या अभियान चलाया गया। इस दौरान रैश ड्राइविंग वालों को बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया और उन पर कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस अफसरों ने कहा कि एड्रेस ड्राइविंग के कारण आए दिन बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और इससे ना केवल ड्राइविंग करने वाले बल्कि दूसरे भी घटनाओं के शिकार होते हैं।