[Team insider] जमशेदपुर के कारोबारी सज्जन नरेडी के तीन ठिकानों पर बुधवार को इनकम टैक्स ने छापेमारी की। इनकम टैक्स की टीम ने सज्जन नरेडी के सीएच एरिया स्थित आवास, बिष्टुपुर स्थित कार्यालय और मानगो स्थित कार्यालय में एक साथ छापेमारी की है। इसके अलावा टीम रांची और कोलकाता में भी छापेमारी कर रही है। जमशेदपुर के 1 CH एरिया ईस्ट आवास में सुबह 9 बजे पहुंची टीम देर शाम तक कारोबार और इनकम से संबंधित दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है।
सज्जन नरेडी का सीए लाइसेंस भी हो चुका है कैंसल
सज्जन नरेडी पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में टीपीसीएसएल समूह में भी साझेदार थे। यह छापेमारी खनन घोटाले से जुड़ी हुई बताई जा रही है। हालांकि, इनकम टैक्स की टीम इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। सज्जन नरेडी जाने माने सीए थे। इसके पूर्व भी उनपर घोटालेबाजी का आरोप लग चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के घोटाले में भी सज्जन नरेडी का नाम सामने आया था। इस कारण सज्जन नरेडी का सीए लाइसेंस भी कैंसल हो चुका है।