जमशेदपुर के साकची बाजार में जहां व्यापार एक तरफ व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा है तो वहीं चोरों के आतंक से व्यापारी भी परेशान है। पिछले कुछ महीनों में चोरों ने बाजार के अंदर कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इसी क्रम में बीती रात चोरों ने जगजीत फैशन सेंटर मैं छत काटकर प्रवेश किया और लाखों रुपए नकद लेकर फरार हो गए। वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर खंगाल रही है। इस संबंध में दुकानदार अमन सिंह ने कहा कि पीछे के रास्ते छत से चोर दुकान में प्रवेश किए हैं, जहां छत को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया है। वहीं चोरों के द्वारा केवल नगद पर हाथ साफ किया गया है, जिसका आकलन अभी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Dhanbad : भाजपा नेता समेत दर्जन भर लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज, पीड़ित का SNMMCH में चल रहा है इलाज
बाजार के अंदर पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग
वही साकची बाजार में बढ़ती चोरी की घटना को लेकर चेंबर के लोगों ने भी अपनी नाराजगी दर्ज कराई है। वहीं चेंबर के सदस्य राजेश अग्रवाल का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में व्यापारियों को भारी नुकसान चोरी की घटनाएं होने से हुआ है। ऐसे में हम सभी दुकानदार उपायुक्त के दरबार पहुंचकर बाजार के अंदर पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग करेंगे।