एक तरफ झारखंड की अनुबंधित स्वास्थ्य सहियायें बीते एक महीने से नियमितीकरण और मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलित हैं, दूसरी तरफ रविवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल स्टूडेंट ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर अस्पताल में इंटर्नशिप सुविधा बहाल किए जाने की मांग की, ताकि भविष्य में नौकरी के दौरान उन्हें इसका लाभ मिल सके। छात्रों ने बताया कि रिम्स के पारा मेडिकल छात्रों को अस्पताल में इंटर्नशिप की सुविधा उपलब्ध है, मगर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रों को यह सुविधा नहीं मिल रही है।
छात्रों ने बताया कि इंटर्नशिप करने से उन्हें पारिश्रमिक भी मिलेगा और अनुभव प्रमाण पत्र भी, जो उनके लिए सहायक साबित होगा। छात्रों ने बताया कि करीब 90 छात्र- छात्राएं यहां पारा मेडिकल का प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें सकारात्मक जवाब दिया है उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही उन्हें अस्पताल में इंटर्नशिप करने की अनुमति मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: चलती कार में लगी आग, शीशा तोड़ कर लोगों को निकाला गया बाहर