[Team insider] जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत बागान टोला क्षेत्र में आबकारी विभाग ने छापेमारी करते हुए एक मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां से विभाग ने हजारों लीटर अवैध शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक नाबालिक भी इसमें शामिल है।
बोतलों पर लगने वाले स्टिकर बरामद
विभाग को इस बाबत गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। ऐसे में विभाग ने पुलिस बल के साथ सोमवार को यहां छापेमारी की जहां से पुलिस ने हजारों लीटर अवैध शराब, खाली शराब की बोतलें, स्परिट और तरह तरह के शराब के ब्रांड के बोतलों ढक्कन को बरामद किया है। साथ ही बोतलों पर लगने वाले स्टिकर भी बरामद किया गया है।
होली के मौके पर ज्यादा शराब की होती है बिक्री
वैसे विभाग इसे बड़ी सफलता मान रही है। विभाग ने मौके से एक बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है। विभाग के अनुसार होली के मौके पर ज्यादा शराब की बिक्री होती है और अवैध शराब के कारोबारी इसी मौके का फ़ायदा उठाना चाहते थे और विभाग के इस करवाई ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।