लोक आस्था के महापर्व के बीच एक बार फिर चोरों ने अपनी दबिश दिखाई, जहां एक बंद घर मे चोरों ने लाखों के चोरी को अंजाम दिया। घर के सभी लोग छठ का अर्घ देने हेतु बारिडीह नदी घाट गए थे और इसी बीच चोरों ने जेमको स्थित उनके आवास पर चोरी के घटना को अंजाम दिया। घटना टेल्को थाना अंतर्गत रोड नंबर 1 मे घटी है जहाँ क्वार्टर नंबर L4–12 में रहने वाले उपेंद्र सिंह के घर पर पहले सुबह चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पहली बार छठ मैया का पूजा कर रहे हैं
घटना के बारे में पुलिसकर्मी उपेंद्र सिंह ने बताया कि वे लोग पहली बार छठ मैया का पूजा कर रहे हैं, जिसको लेकर अहले सुबह 3:30 बजे सपरिवार साकची पंप हॉउस स्थित घाट में अर्ध्य देने गए थे। वापस 7:45 बजे लौटे तो देखा कि घर के दोनों कमरों में रखे सारे सामान बिखरा पड़ा है। चोर पीछे के दीवार फांद कर घर में लगे ग्रिल का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किए। 2 कमरों में रखे 3 पलंग के बॉक्स और अलमारी तोड़कर खंगाल डाला, जिसमें रखें लगभग 10 लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवरात और 60 हज़ार के लगभग नगद चोर ले गए।
ये भी पढ़ें: Ranchi: स्कूल से कंप्युटर सेट चोरी मामले में दो गिरफ्तार, कंप्यूटर सहित कई सामान बरामद
चोर घर में रखें कीमती मोबाइल की चोरी नहीं की
चोर घर में रखें कीमती मोबाइल की चोरी नहीं की। आशंका जताई जा रही है कि शायद मोबाइल से पकड़े जाने के डर के कारण मोबाइल छोड़ गए। फिलहाल चोरी घटना से उपेंद्र सिंह का परिवार काफी आहत है। वहीं चोर पुलिस को चुनौती देते हुए पुलिसकर्मी के घर में ही लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला। घटना के बाद उपेंद्र सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सिद्धगोरा थाना में मामला दर्ज कराया है।