जमशेदपुर के मानगो संकोसाई रोड नंबर पांच स्थित महाबीर मंदिर मे भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं, बुधवार यानि की ज्ञान यज्ञ के कलश यात्रा की शुरुवात गई।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: चर्च कॉम्प्लेक्स में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान
501 महिलाओं ने कलश लेकर किया पदयात्रा
महाबीर कॉलोनी स्थित महाबीर मंदिर से यह कलश यात्रा निकाली गई जो स्वर्णरेखा नदी तट पर पहुंची जहाँ 501 महिलाओं ने कलश मे जल बोझ कर नदी तट से वापस पैदल मंदिर तक यात्रा कर इस यात्रा को पूर्ण किया। आज से लगातार सात दिनों तक भागवत कथा का वाचन वृन्दावान से आये कथा वाचक पियूष कौशिक महाराज के द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जायेगा, आयोजकों के अनुसार सनातन धर्म की संस्कृति को बचाने और इसे आगे बढ़ाने हेतु इस विशाल आयोजन को संपन्न किया जा रहा हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
।