[Team insider] पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में हो रहे मतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों की बीच कई जगहों पर भिड़ंत के मामले सामने आ रहे हैं। इस तरह का एक मामला बागबेड़ा के गाराबासा में सामने आया। वहां प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 64 व 65 पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों को बीच मारपीट हो गयी। इसमें एक परिवार के चार लोग घायल हो गये। इस घटना का प्रभाव कुछ देर के लिये मतदान कार्य पर भी पड़ा।
विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिये बना रहे थे दबाव
वहीं, घटना में कौशल किशोर मंडल, उनकी पत्नी बेबी मंडल, पुत्री काजल मंडल और पुत्र अमित मंडल घायल हो गये। इनमें काजल मंडल और बेबी मंडल को ज्यादा चोट आयी है। घायलों को पुलिस की मदद से इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने मारपीट का आरोप स्थानीय निवासी कन्हैया सिंह एवं महेश सिंह पर लगाया है। दूसरी ओर महेश सिंह का कहना है कि अमित मंडल एक प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिये मतदाताओं पर दबाव बना रहे थे। उसे जब ऐसा करने से मना किया गया तो वह मारपीट पर उतर आया। उन्होंने उस परिवार के लोगों के साथ किसी तरह के अन्य विवाद से इंकार किया है।
पूर्वी घाघीडीह के कीनूडीह बूथ पर मारपीट
इधर पूर्वी घाघीडीह के कीनूडीह बूथ पर भी प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। वहीं घटना के बाद मुखिया पद के तीन प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गये। इसमें मुखिया पद के प्रत्याशी विजय हांसदा के अलावा छोटराय मुर्मू और लक्ष्मी सोय के समर्थक बताये जाते हैं। इस घटना के बाद तीनों पक्षों के लोग बागबेड़ा थाना पहुंचे। वहां देर तक गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।
कीताडीह में भी प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने
दूसरी ओर, बागबेड़ा के ही कीताडीह क्षेत्र के ग्वाला पट्टी बूथ 38, 39 के पास भी जिला परिषद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों की बीच भी आपसी खींचतान की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसे लेकर एक पक्ष के गोपाल तिवारी समेत अन्य लोग भड़क गये। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल के हस्तक्षेप पर मामला शांत हो गया। बावजूद इसके दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच देर तक आमने-सामने की स्थिति बनी रही।