जमशेदपुर के गोविंदपुर इलाके के लोग पाईपलाइन से बहते पानी से त्रस्त हैं। पानी सप्लाई शुरू होते ही लीकेज के कारण पूरा सड़क जल मग्न हो जाता है और लाखों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है। बता दें की यह जलपूर्ति योजना लगभग 237 करोड़ की थी जो अब तक अधूरा है। जिन इलाकों में पानी की पाईपलाइन बिचाई गई है। उस पाईपलाइन में काफ़ी ज्यादा लीकेज है।
पाईपलाइन कार्य को संवेदकों ने अधूरा छोड़ा
इसे भी पढ़ें: Bokaro : शिक्षा मंत्री को जान से मारने की धमकी भरा मिला पत्र, जानिए क्या लिखा है चिट्ठी में
संवेदक भी कार्य को बिच में अधूरा छोड़कर फरार हो चुके हैं। लीकेज के कारण जैसे ही पानी की सप्लाई शुरू होती है वैसे ही लीकेज से पानी सड़कों पर बहना शुरू हो जाता है और इससे सड़कों में भी गड्ढे बन गए हैं। स्थानीय पार्षद पारितोष सिंह बताते हैं की विभाग से इसकी शिकायत कर सभी थक चुके हैं लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। उन्होने अपने स्तर पर कई लीकेज को बंद करवाया लेकिन वो नकाफ़ी है, ज़ब तक सरकारी स्तर पर इसका समाधान नहीं होता तब तक यह समस्या जस की तस बनी रहेगी।