जमशेदपुर में आज से कीनन स्टेडियम में झारखंड और गोवा के रणजी ट्रॉफी मैच की शुरुआत हुई। आज सुबह झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। झारखंड पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन के खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए। झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लंच के पहले झारखंड ने दो विकेट खोकर 89 रन बनाए थे। लंच के बाद झारखंड रणजी टीम के पूर्व कप्तान सौरव तिवारी 61 रन और कुशाग्र 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। बेड लाइट की वजह से आज पूरा 90 ओवर नहीं खेला जा सका। गोवा की ओर से सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 15 ओवर 54 रन देकर कोई विकेट भी हासिल नहीं की।
फाइनल मैच 20 फरवरी 2023 को खेला जाएगा
दरअसल, पिछले दो सालों से कोविड-19 के कारण यह टूर्नामेंट नहीं खेला गया है। बीसीसीआई के मुताबिक, रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में कुल 135 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 फरवरी 2023 को खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में कुल 32 टीमें खेलेंगी। सभी टीमों को अलग-अलग पांच ग्रुपों में बांटा गया है. सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी।
इसो भी पढ़ें: CHAIBASA: नक्सली कुलदीप गंझू ने किया सरेंडर, 13 साल की उम्र में ही संगठन में हुआ था शामिल
कीनन स्टेडियम में खेला जा रहा मैच
इस क्रम में जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में गोवा और झारखंड के बीच मैच खेला जा रहा है। सोमवार को दोनों टीमों में कीनन में नेट प्रैक्टिस किया। 2022-23 रणजी ट्रॉफी का कीनन में यह पहला मैच है। जहां झारखंड को केरल ने जेएससीए स्टेडियम में खेले गये रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के पहले मुकाबले में 85 रन से हराया। वहीं गोवा और राजस्थान के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी का मैच ड्रॉ रहा।