[Team Insider] टाटा कंपनी द्वारा जमशेदपुर के बारीडीह बाजार का मार्ग ब्लॉग किए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय दुकानदारों ने टाटा स्टील के खिलाफ शुक्रवार से ही मोर्चा खोल रखा है ।
चारदीवारी का निर्माण होने से बाजार का एंट्रेंस बंद
जानकारी के मुताबिक बारीडीह वर्कर्स फ्लैट के चारदीवारी का निर्माण टाटा स्टील द्वारा किया जा रहा है। जिससे बारीडीह बाजार ब्लॉक हो जाएगा। जिस कारण लोगों को बिरसानगर और नीलदीह जाने के लिए गोलमुरी होकर जाना पड़ेगा जो अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी। वहीं दुकानदारों का कहना है कि फ्लैट के चारदीवारी का निर्माण हुआ तो बाजार का एंट्रेंस बंद हो जाएगा। जिससे 200 से ज्यादा दुकानदार प्रभावित होंगे। वही इसकी जानकारी मिलने पर शुक्रवार को स्थानीय विधायक सरयू राय दुकानदारों की समस्या को जानने के लिए पहुंचे। विधायक ने कहा कि दुकानदारों के हित को ध्यान में रखते हुए टाटा स्टील को काम करना होगा।
टाटा स्टील साजिश के बाजार का अस्तित्व समाप्त करने पर तुली
शनिवार को कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे ने स्थानीय दुकानदारों की समस्या को लेकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील साजिश के तहत बारीडीह बाजार का अस्तित्व समाप्त करने पर तुली है। फिलहाल चारदीवारी के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है और स्थानीय दुकानदारों का विरोध जारी है।