[Team Insider] जमशेदपुर में बढ़ते अपराध को रोकने को लेकर पुलिस महकमा रेस हुआ है। मंगलवार को क्राइम मीटिंग करने के बाद बाद देर शाम एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन और सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट खुद शहर की सड़कों पर निकले।
सड़क पर खुद उतरे एसएसपी
एसएसपी मरीन ड्राइव चौक के पास पहुंचे। जहां से पैदल ही सड़क पर घुमा। यहां जांच करने के बाद एसएसपी और सिटी एसपी शहर में अन्य जगहों में अभियान का जायजा लेने निकले। इस दौरान उन्होंने शहर में तैनात सुरक्षा बलों का जायजा लिया। वहीं हर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के द्वारा लगाए जा रहे गस्ती की पूरी जानकारी ली। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।
अपराधियों के खिलाफ अभियान होगा तेज
एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि बढ़ते अपराध को कंट्रोल करने के लिए हर थाना क्षेत्र में सभी पुलिस पदाधिकारी विशेष अभियान चला रहे है। इसे ट्रायल के रूप में चलाया जा रहा है। आगे अपराधियों के खिलाफ अभियान और भी तेज किया जाएगा। ताकि क्राइम कंट्रोल किया जा सके।
अपराधिक घटनाओं में हुआ है इजाफा
दरअसल पिछले कुछ दिनों में अपराधियों का तांडव शहर में देखने को मिला है। लूट,छिनतई समेत अन्य अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इसको लेकर पिछले दिनों विधायक सरयू राय ने भी वारदात के घटनास्थल का निरीक्षण किया था और पुलिस को निर्देश दिए थे।