टाटा स्टील और सनातनी एकबार फिर से आमने- सामने हैं। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब टाटा स्टील और हिंदूवादी संगठनों के बीच तकरार की स्थिति बनी है। इस बार बिष्टुपुर हिंदू पीठ स्थित शिवलिंग को हटाने लाव- लश्कर के साथ पहुंची जुस्को को हिंदूवादी संगठनों और हिन्दू पीठ के सदस्यों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। गुरुवार सुबह जैसे ही टाटा स्टील और जुस्को के अधिकारी बुल्डोजर के साथ हिन्दू पीठ पहुंचे, कि देखते ही देखते शहर भर के सनातनी और हिंदूवादी युवाओं का हुजूम हिन्दू पीठ में जुट गया। और जुस्को की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें: Simdega: पीएलएफआइ उग्रवादियों का उत्पात, निर्माण कार्य में लगे जेसीबी और पानी टैंकर में लगाई आग
स्थानीय पुलिस- प्रशासन ने संभाला मोर्चा
वहीँ सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस- प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया और दोनों पक्षों को समझाने में जुट गई। हिंदू पीठ के सदस्य शिवलिंग को एक इंच भी हटाने न देने की जिद पर अड़े रहे। यहां तक कि पीठ के लोग शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास करते नजर आए। मामला बिगड़ता देख, आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह और क्षत्रिय समाज के नेता शंभु नाथ सिंह मौके पर पहुंचे और एक हफ्ते तक यह कार्रवाई रोकने की मांग की। दरअसल हिन्दू पीठ के संचालक की माता का निधन हो गया है, इसी वजह से यह अभियान एक हफ्ते तक के लिए स्थगित करने की मांग की गई। उनकी मौजूदगी में वार्ता के बाद आगे की रणनीति तैयार करने की बात दोनों नेताओं ने कही, जिसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए, हालांकि दोनों पक्ष देर तक अड़े रहे।