जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत सबुज संघ में महाष्टमी का भोग लेने पहुंचे अपराधकर्मी रंजीत सिंह को घात लगाए बैठे अपराधियों ने गोली मार दी। आनन- फानन में घायल रंजीत को टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रंजीत के शरीर में तीन गोलियों के निशान मिले हैं।
महाष्टमी के मौके पर सपरिवार पूजा करने गया था पंडाल
बताया जा रहा है कि रंजीत बीते 20 सितंम्बर को ही जेल से छूट कर आया था। महाष्टमी के मौके पर सपरिवार पूजा करने सबुज संघ पंडाल गया हुआ था। जहां रुककर दोस्तों संग बात करने के दौरान अपराधियों ने रंजीत पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगते ही रंजीत पूजा पंडाल के समीप ही सड़क पर गिर गया। आनन- फानन में उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रंजीत अपराध कर्मी परमजीत गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
हत्याकांड के बाद पुलिस के सारे दावे फेल
वहीं मामले की सूचना मिलते ही सिटी एसपी के विजय शंकर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। हालांकि इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। जहां पुलिस दावा कर रही थी, कि पूजा में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस हत्याकांड के बाद पुलिस के सारे दावे फेल हो गए हैं। सिटी एसपी ने दावा किया है कि अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।