[Team insider] जमशेदपुर में इन दिनों चोरों को आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सीतारामडेरा थाना अंगर्गत न्यू लेआउट इलाके में एक मकान स्थित ऑफ़िस में चोरों ने अपनी दबिश दी और वहां से एक लैपटॉप समेत लगभग 40 हजार के नगद पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया।
ताला काटकर की गई चोरी
गौरतलब हो कि यहां एक मकान के नीचे टेल्को निवासी व्यवसायी आर के श्रीवास्तव का कार्यालय है, जहां से वे अपने व्यपार के कार्य को संचालित करते हैं। बीती रात चोरों ने यहां चोरी के घटना को अंजाम दिया, ताला काटकर यहां चोरी की गई है।
सुबह होने पर इसकी जानकारी सभी को हुई, जहां एक लैपटॉप, लगभग 40 हजार नगद और कई अन्य सामानों की चोरी यहां हुई है, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided