शहर में चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम होते नजर आ रही है। वही कदमा थाना अंतर्गत बीएच एरिया में पहले चोरों ने क्वार्टर को निशाना बनाया और अब खड़े जेसीबी के बैटरी चुरा कर भाग खड़े हुए।
इसे भी पढ़ें :Ranchi : धार्मिक उपद्रव फैलाने वाले राज्य के 128 आरोपियों के खिलाफ चलेगा मुकदमा, सबसे ज्यादा 55 लोग चतरा जिले के हैं
कई चोरियों के बावजूद प्रशासन खामोश
कुछ दिन पहले बीएच एरिया के 168 नंबर क्वार्टर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने लगभग साढ़े 6 लाख की चोरी की थी, दोबारा घर के बाहर खड़े जेसीबी को निशाना बनाते हुए जेसीबी में लगे लगभग 35 से 40 हज़ार के बैटरी को चोर अपने साथ लेकर चलते बने, वही पीड़ित जेसीबी मालिक ने बताया कि लगातार चोरी की घटनाएं आम होती जा रही है। चोर पहले घर को निशाना बना रहे थे, अब घर के बाहर गाड़ी खड़ा करना भी मुश्किल हो गया है। चोर गाड़ी से बैटरी की चोरी कर फरार हो गए हैं उन्होंने कहा कि इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।