[Team Insider] जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह में निर्माणाधीन भवन से तीन मिस्त्री गिरकर घायल हो गए । घायलों में लालू सिंह सरदार, संजय कुमार और यादव कुमार शामिल हैं। वही उन तीनों को इलाज के लिए आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल ले जाया गया । जहां एक की हालत गंभीर बताई गई । जिसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया।
क्या है मामला
वहीं मिली जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन भवन के तीसरे मंजिल पर दीवार जोड़ने का काम किया जा रहा था। उसी कामों में तीनों मिस्त्री लगे हुए थे। उसी दौरान अचानक लगभग 30 फीट की ऊंचाई से दीवार सहित तीनों मिस्त्री एक साथ जमीन पर गिर गए। तीनो घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है । इस घटना के दौरान लालू सिंह सरदार नामक युवक को गंभीर चोट आई है और उसका दाहिना हाथ भी टूट गया है। जिसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफेर कर दिया गया है। वहीं से दुर्घटना से आसपास में अफरा-तफरी मच गई।