जमशेदपुर के साकची स्थित जेएनएसी कार्यालय में विशेष पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दोमुहानी नदी के निकट कचरा डंपिंग वाले स्थल की सुरक्षा और सौंदर्य करण पर विशेष रणनीति तैयार की गई। वहीँ मानगो एमएनएसी साकची जेएनएसी जुस्को के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर एक विशेष बैठक का आयोजन जेएनऐसी कार्यालय में आयोजित किया गया।
इसे भी पढ़ें: Dhanbad: झरिया में सिंह मेंसन और रघुकुल समर्थकों के बीच भयावह संघर्ष, जाने पूरा मामला
मानगो एमएनएसी साकची जेएनएसी जुस्को के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक
वर्तमान समय में दोमोहनी नदी के पास तीनों निकायों का कचरा डंपिंग हो रहा है। उस स्थान में आगजनी की घटना का डर और जहरीली हवाओं का डर हमेशा बना रहता है, जहां उक्त स्थल पर आगजनी की घटना ना घटे और आगजनी की घटना घटती है। तो उस पर किस प्रकार से त्वरित काबू किया जाए। साथ ही साथ उस स्थान का सौंदर्य करण करने की एक रणनीति तैयार की गई इस विषय पर जानकारी देते हुए जेएनएसी के पदाधिकारी ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत उक्त स्थल की सुरक्षा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से तीनों निकायों के पदाधिकारी और जुस्को के साथ मिलकर एक रणनीति तय की जा रही है जिस पर जल्द से जल्द कार्य कर उस स्थान को सुरक्षित और सुंदर बनाने का प्रयास विभाग द्वारा किया जा रहा है।